फिर से शुरू हो गई किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण बंद ट्रेनें, दूर होगी यात्रियों की परेशानियां

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन चल रहा था जिसकी वजह से कई ट्रेन बंद हो गई थी। राजस्थान से जाने वाली कई ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा था। रेलवे की तरफ से जारी आदेशों में फिरोजपुर मंडल की ट्रेनें किसान आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थीं। लेकिन अब किसानों द्वारा आंदोलन समाप्त किए जाने के बाद रेलवे ने पंजाब रूट पर ट्रेनों को फिर से दौड़ाना शुरू कर दिया है। पंजाब के अलग-अलग रूटों पर 16 ट्रेनों को फिर से चलाने का आदेश जारी हुआ है। कुछ ट्रेन आज से शुरू कर दी गई हैं। वहीं कुछ ट्रेनें गुरुवार से अपने रूट पर दौड़ेंगी।

जिन ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है, उनमें अहमदाबाद-जम्मूतवी जम्मूतवी-जोधपुर, जम्मूतवी-अजमेर, जम्मूतवी-बाड़मेर, फिरोजपुर-हनुमानगढ़, रेवाड़ी-फाजिल्का, धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, बाड़मेर-जम्मूतवी आदि 16 ट्रेनें शामिल हैं। बीकानेर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार, कुछ ट्रेनों को आज बुधवार से व कुछ ट्रेनों को गुरुवार से उनके निर्धारित स्टेशन से ही शुरू कर दिया जाएगा। यात्री जारी ट्रेनों की लिस्ट के अनुसार अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं।