हिमाचल : एक ही निजी स्कूल के 16 शिक्षक एकसाथ हुए कोरोना संक्रमित

हिमाचल में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां स्थिति संभलते ही स्कूल खोलने पर विचार किया गया। लेकिन इसके लिए नियम तय किए गए थे और हर एहतियात बरता जा रहा है। इस बीच ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र से चिंता बढ़ाने वाली बात सामने आई हैं क्योंकि यहां एक निजी स्कूल के पूरे स्टाफ का शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट किया, जिसमें 16 शिक्षक पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया।

स्कूल खुलने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों में कोविड टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके। यदि कोरोना के मामलों में ऐसी ही वृद्धि होती रही तो स्कूल खोलने संभव नहीं होंगे। स्वास्थ्य खंड गगरेट की नोडल अधिकारी डॉ. सुमन ने बताया कि एक निजी स्कूल के 16 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी और भी टेस्ट लिए जाएंगे और उनकी हिस्ट्री भी देखी जाएगी।

1700 से नीचे आया सक्रिय मामलों का आंकड़ा

बीते दिन की बात करें तो एक बार फिर दो मरीजों की मौत हुई हैं और संक्रमितो के आंकड़ों में इजाफा हुआ हैं। प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले आए हैं जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 237 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना सक्रिय मामले अब 1682 रह गए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3614 पहुंच गया है। वहीं, अब तक कोरोना के 215437 मामले आ चुके हैं। इनमें से 210124 ठीक हो चुके हैं। बीते दिन कोरोना की जांच के लिए 9232 लोगों के सैंपल लिए गए।