राजस्थान : त्योहारी सीजन के बाद से ही फिर बढ़ने लगा कोरोना, 16 नए केस के साथ 82 पर पहुंच गई एक्टिव मरीजों की संख्या

कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा हैं। त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद से ही कोरोना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। रविवार को राजस्थान में 16 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 12 संक्रमित जयपुर से हैं। इसके अलावा, अजमेर में 2, कोटा में 1 और नागौर में 1 संक्रमित मिला है। इसी के साथ प्रदेश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 82 पर पहुंच गई है।

राजस्थान में सितम्बर, अक्टूबर महीने में हर रोज औसत केस 3 से 4 के बीच आ रहे थे। यह बढ़कर अब नवंबर में 5 से ऊपर हो गया है। राज्य में पिछले 13 दिन में अब तक 74 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात ये है कि जो भी मरीज मिला है, वह गंभीर नहीं है। प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या भी अभी औसतन 20 हजार के आसपास है। एक समय था, जब मई-जून में हर रोज औसतन 80 से 90 हजार टेस्टिंग होती थी।

जयपुर में आज देवउठनी एकादशी है। ऐसे में आज पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में शादी समारोह का आयोजन है। दिसंबर तक अलग-अलग सावे चलेंगे। जयपुर में 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला है। इसमें 30 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ सवाई मानसिंह स्टेडियम और उसके आसपास जुटेगी। दूसरे शहरों से भी लोग मैच देखने यहां आएंगे। सावों में भी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लोगों का आवागमन होगा। इससे कोरोना के केस बढ़ने का फिर खतरा रहेगा।