राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, बीते 5 दिन में सामने आए 1583 केस, घटी रिकवरी रेट

प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन राजधानी जयपुर में कोरोना का विस्फोट हुआ जिसमें 528 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। लगातार सामने आ रहे आंकड़ों से रिकवरी रेट में भी कमी आई हैं। बीते 5 दिनों में ही जयपुर में 1583 केस सामने आ गए हैं। 125 दिन बाद शहर के 58 इलाकों में बीते दिन 528 संक्रमित आए और इससे पहले 30 नवंबर को एक ही दिन में 745 मरीज आए थे। इसके बाद राजधानी में काेराेना का ग्राफ गिरता गया और जनवरी-फरवरी में संक्रमण सबसे निम्नतम दर पर रहा।

साेमवार काे 58 में से 18 इलाकाें में पाॅजिटिव केस की संख्या दहाई से अधिक रही जबकि चार इलाके मालवीय नगर, मानसराेवर, वैशाली नगर और झाेटवाड़ा में सर्वाधिक मामले पाए गए। अप्रैल में आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस महीने के पांच ही दिन में पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 1563 पहुंच गई। दूसरी ओर चिंताजनक है कि राजधानी में एक्टिव केस बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट भी लगातार कम होती जा रही है। जनवरी में एक्टिव केसों की दर जहां 0.82 फीसदी थी, वहीं अब यह दर 3.8 फीसदी तक पहुंच गई है। इधर, डिस्चार्ज रेट यानि रिकवरी रेट भी जनवरी में 98.31 फीसदी से घटकर अब 95.37 ही रह गई है।

बीते दिन मानसरोवर में 47, मालवीय नगर में 45, झोटवाड़ में 35, वैशाली नगर में 33, अजमेर रोड़ में 27, दुर्गापुरा में 26, बनीपार्क में 24, जगतपुरा में 22, प्रताप नगर में 18, विद्याधर नगर में 17, सी-स्कीम, सोडाला में 16-16, जवाहर नगर-15, गोपालपुरा में 13, आदर्श नगर, लाल कोठी में 12-12, सांगानेर में 11, शास्त्री नगर में 10 केस आए।