हिमाचल : बीते 24 घंटों में हुई सिर्फ एक मौत, 1579 बचे सक्रिय कोरोना मामले

कोरोना की सुस्त होती रफ्तार में राहत दिलाने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से सिर्फ एक मौत हुई हैं।कांगड़ा में 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जबकि कोरोना के 158 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 209 मरीज ठीक हुए हैं। अब सक्रिय कोरोना मामले 1579 हैं। चंबा और शिमला को छोड़कर सभी जिलों में सक्रिय केस 200 से कम हो गए हैं।

प्रदेश में शिमला जिले में 30, मंडी 29, चंबा 22, कांगड़ा 19, कुल्लू 13, किन्नौर 11, हमीरपुर 10, बिलासपुर आठ, सोलन पांच, लाहौल-स्पीति चार, ऊना चार और सिरमौर में तीन नए मामले आए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 202440 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 197369 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3465 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 12040 लोगों के सैंपल लिए गए।

भारत में घटकर 5 लाख से कम हुआ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक नए मामलों के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गई है। इस दौरान 57,477 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार 51वें दिन रोजाना ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4,95,533 हो गए हैं। सक्रिय मामलों को लेकर राहत भरी खबर यह है कि 97 दिनों के बाद यह आंकड़ा 5 लाख से कम दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 738 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों का सिर्फ 1.62% ही हैं। देश भर में अब तक 2,96,05,779 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। बीमारी से रिकवरी दर बढ़कर 97.06% हो गई है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है।