बीकानेर : अर्से बाद दो सौ से कम आया संक्रमितों का आंकड़ा, हर छठा टेस्ट आ रहा पॉजिटिव

बीकानेर में रविवार को लिए गए सैंपल की जांच में सोमवार को पॉजिटिव का आंकड़ा महज 153 ही रहा। अर्से बाद बीकानेर में दो सौ से कम पॉजिटिव केस आए हैं। यह संख्या 996 आरटीपीसीआर टेस्ट में आये पॉजिटिव की है। यानि अब भी हर छठा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। इससे पहले सोमवार सुबह वाली रिपोर्ट में 117 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। बीकानेर में न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से भी कोरोना रोगियों की संख्या कम होने लगी है। खासकर नोखा में पॉजिटिव की आंकड़ा कम हो रहा है। एक अच्छी सूचना यह भी है कि सोमवार को 620 की रिकवरी हो गई है। ऐसे में बीकानेर में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 3563 रह गई है जो पंद्रह दिन पहले तक दस हजार का आंकड़ा छू रही थी। इनमें भी 2874 संक्रमितों का इलाज घर पर ही चल रहा है जबकि 43 संक्रमित इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन हैं। शेष पीबीएम अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भर्ती है।

रविवार को अवकाश के कारण सभी सेंटर्स पर सैंपल रोज की तुलना में कम लिए गए थे। ऐसे में हर बार ही रविवार को पॉजिटिव का आंकड़ा कम आता है। जब कोरोना पीक पर था तब रविवार को 300 के आसपास पॉजिटिव आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या 100 के पास आ गई है। वैसे भी अब कोरोना रोगियों की संख्या पीबीएम अस्पताल में भी कम हो गई है। पॉजिटिव के कम होने से धीरे धीरे गंभीर रोगियों में भी कमी आ रही है। ऐसे में पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड का उपयोग भी कम हो रहा है। अभी जिन क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैँ, उनमें पूगल रोड, बंगला नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतूरियों कॉलोनी, जस्सूसर गेट, पुरानी गिन्नाणी, गंगाशहर, तिलक नगर, सार्दुलगंज क्षेत्र विशेष हैं। इन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस अभी भी ज्यादा है। ऐसे में यहां पर सख्ती की जरूरत भी महसूस की जा रही है।

राजस्थान: 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई संक्रमण दर, गई 103 लोगों की कोरोना से जान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से कम मरीज सामने आए। राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। राज्य में भले ही कोरोना केस कम हुए है लेकिन इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। आज मिले मरीजों के बाद संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो बीते दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है। राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। बीते दिन राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई।