मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के सुस्त 150 दिन, सिर्फ 3.5% आबादी को लगी कोरोना की दोनों डोज

मध्यप्रदेश में 5.71 करोड़ की आबादी है जिनको कोरोना का टीका लगाया जाना है। जिनमें से अभी सिर्फ 25% यानी 1.43 करोड़ लोगों को ही टीका लगा है। इनमें से सिर्फ 3.5% आबादी को ही वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं। राज्य में बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों में वैक्सीनेशन युवाओं की अपेक्षा ज्यादा हुआ है, लेकिन बुजुर्ग और 45+ को भी अभी पूरी तरह वैक्सीन नहीं लगी है। मध्यप्रदेश में 14 जून को कोरोना टीकाकरण अभियान को 150 दिन पूरे हो गए हैं।

दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या कम

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरी आबादी को कोरोना का टीका लगाने में एक साल तक का समय लग सकता है क्योंकि पहले डोज की तुलना में दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या काफी कम है।

नेशनल हेल्थ मिशन के 14 जून तक के आंकड़े बताते हैं कि 45 ‌वर्ष से अधिक उम्र के 12 लाख 83 हजार लोगों ने ही दोनों डोज लगवाए हैं, जबकि पहला डोज लगवाने वालों की संख्या 69 लाख 56 हजार है। यही स्थिति युवाओं की भी है। 18 से 44 वर्ष के 92 हजार युवाओं ने दोनों डोज लगवा लिए हैं। पहला डोज 44 लाख 84 हजार 228 युवाओं को लगा है।

- 60+ के 71.62 में से 31.16 लाख को वैक्सीन लग चुकी है
- 45+ के 1.18 करोड़ में से 12.83 लाख ने दोनों डोज लगवाए
- 18+ के 3.59 करोड़ में से 92 हजार ने दोनों डोज लगवा लिए