UP में बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, मिले 14765 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 71 हजार पार

कोरोना का दौर जारी है जिसके चिंताजनक आंकड़े लगातार सामने आ रहे हैं। आज भी उत्तरप्रदेश में 14765 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जो कि बड़ा आंकड़ा हैं। वहीं, प्रदेश में संक्रमण से गुरुवार को 6 मरीजों की मौत हो गई। इस बेकाबू रफ़्तार से प्रदेश में एक्टिव केस 71022 तक पहुंच गए हैं और यही हाल रहा तो तीन दिन में ही संक्रमितो का आंकड़ा एक लाख के पार हो जाएगा। बीते 24 घंटे में 2,55,391 लोगों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 1.87% हो चुकी है। राहत की बात है कि रिकवरी रेट 94.7% पर बनी हुई है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में हालात दिनों-दिन बदतर हो रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार पार कर गए हैं। सुबह 1626 नए मरीज मिलने के बाद नोएडा में एक्टिव केस की संख्या 10718 हो गई है। लखनऊ में भी एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। वहीं, गाजियाबाद में भी 1680 नए मरीज मिले हैं। अब यहां 9036 एक्टिव केस हो गए हैं। प्रदेश में बीते 5 दिन में ही 55 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 5 दिनों में 16 हजार केस मिले थे।