उदयपुर में हुआ कोरोना का धमाका, रिकॉर्डतोड़ 1452 नए मामले आए सामने, स्वस्थ होकर घर लौटे 1387 मरीज

उदयपुर में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। मई महीने के शुरुआती 5 दिनों में उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 5 हजार 530 संक्रमित नए मरीज आ चुके हैं। जबकि 5 दिनों में ही कोरोना 72 लोगों की जिंदगी छीन चुका है। बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित एक हजार 452 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जो कोरोना काल के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक हैं। जबकि 19 मरीजों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार 270 पर पहुंच गई है।

उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब रिकवरी रेट में भी दिनों-दिन सुधार हो रहा है। बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 1387 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हजार 339 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 572 के आंकड़े पर पहुंच गई है। ऐसे में अब जिला प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जिसके तहत उदयपुर में जिसके तहत लापरवाह लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही जुर्माना वसूला जाएगा।

राजस्थान : 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर, 154 रोगियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लेकिन बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के लिए सुखद खबर हैं क्योंकि नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही हैं। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। इधर सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 17 अप्रैल तक 'महामारी रेड अलर्ट जन पखवाड़ा' घोषित किया गया है। वहीं अन्य पाबंदियां भी जारी है।

Corona India: 24 घंटे में 4000 के करीब मौत; मिले 4.12 लाख नए मरीज

देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में 3,979 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, देशभर में 4,12,373 पॉजिटिव मिले हैं। यह दूसरी बार है जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे। तब 3525 मरीजों की मौत हुई थी। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कल के मुकाबले कम है। मंगलवार को 3.37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3.24 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं।