टोंक : नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों का सिलसिला, मिले 145 नए पाॅजिटिव, मौत का आंकड़ा छिपा रहा प्रशासन

कोरोना को रोकने की तमाम कोशिशें विफल होती दिखाई दे रही हैं जहां नए संक्रमितों के आने का सिलसिला जारी हैं। बुधवार को भी 145 कोरोना पाॅजिटिव नए केस आए हैं। हालात यह बने हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण के शुरुआती सात माह में जितने केस सामने आए थे उससे अधिक केस अप्रैल के 28 दिनों में 2270 हो गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी काफी बढी है। हालांकि चिकित्सा विभाग पुष्टी नहीं कर पा रहा है। लेकिन अस्पताल से शव जिस तरह जा रहे हैं उतनी संख्या बताई नहीं जा रही है। बुधवार को अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सुबह से रात आठ बजे तक आठ शव कोरोना वार्ड से कोरोना पॉजिटिव के गए हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन मात्र दो ही कोरोना पॉजिटिव की मौत होना बता रहा है।

जिले में बुधवार को 145 केस सामने आए। इसमें टोंक शहर में 56, निवाई में 24, मालपुरा में 19, टोडारायसिंह में 14, उनियारा में 11, देवली में 5 केस सामने आए हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1773 हो गई है। वहीं बुधवार को 74 मरीज रिकवर भी हुए हैं। अब तक 4291 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब तक करीब एक लाख 40 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें शुरू से अब तक पॉजिटिव की संख्या 6097 हो गई है। बुधवार को 1347 सैंपल लिए गए, जिनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

बुधवार को एक्टिव केस की संख्या जहां 1773 हो गई है। वहीं अस्पताल में 123 मरीज भर्ती है। जिसमें 74 मरीज नॉर्मल, 30 के आक्सीजन लग रही है। वैंटिलेटर पर कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। इसमें 15 मरीज सआदत अस्पताल के अतिरिक्त अन्य अस्पतालों में भी भर्ती है। लेकिन राहत की बात ये है कि 1650 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिनकी तबियत ठीक बताई जा रही है।

राजस्थान में कोरोना : मिले कोरोना के 16,613 नए रिकॉर्ड मामले, 120 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो राजस्थान में 16,613 नये केस मिले, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। आज 8303 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट में 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। एक्सपर्ट की मानें तो मौजूदा समय में 80 हजार के लगभग टेस्टिंग हो रही है और अगर टेस्ट ज्यादा हुए तो केसों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं सरकार ने सांस में तकलीफ वाले लोगों से प्रोनिंग करने के लिए कहा है, ताकि ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सके।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.80 लाख नए मरीज मिले, 3646 की मौत

देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।