हिमाचल में आज हुई कोरोना से 12 मौतें, स्थगित की गई थल सेना भर्ती रैली

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जहां संक्रमण जरूर कम हुआ हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा नहीं थमा हैं। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। जिला कांगड़ा और मंडी में पांच-पांच, शिमला और ऊना में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। इनकी आयु 35 से 91 साल के बीच थी। इस महामारी से अब तक 4002 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीँ आज के संक्रमितो की बात करें तो कोरोना की जांच के लिए 7030 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 1432 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 1645 लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। हिमाचल में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या अब 9202 पहुंच गई है।

थल सेना भर्ती रैली स्थगित

वहीं, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए पांच से 20 फरवरी तक प्रस्तावित थल सेना भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि कोरोना संकट के कारण यह भर्ती रैली स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।