राजस्थान के लिए घातक साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर, संक्रमितों का आंकड़ा 14,000 के पार, 13 मौतें

कोरोना की इस तीसरी लहर का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और लगातार आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार को पार कर गया और 8 महीने बाद इतनी मौते हुई। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 78099 हो गई है। बीते दिन प्रदेश में 14079 मामले सामने आए हैं जबकि 13 लोगों न अपनी जान गंवाई हैं। जयपुर, बीकानेर और कोटा में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, राजसमंद में 1-1 संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार को 10528 मरीज ठीक भी हो गए।

आंकड़ों की बात करें तो जयपुर में सबसे ज्यादा 2919 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं। अलवर में 1410, जोधपुर में 851, भरतपुर में 841, कोटा में 716 केस सामने आए हैं। इसकेे अलावा बांसवाड़ा में 187, बारां में 118, बाड़मेर में 353, भीलवाड़ा में 293, बीकानेर में 464, बूंदी में 64, चित्तौड़़गढ़ में 512, चूरू में 199, दौसा में 157 मरीज मिले। धौलपुर में 60, डूंगरपुर में 292, गंगानगर में 390, हनुमानगढ़ में 378, जैसलमेर में 185, जालोर में 12, झालावाड़ में 176, झुंझुनूं में 161, करौली में 114, नागौर में 173, पाली में 364, प्रतापगढ़ में 198, राजसमंद में 170, सवाईमाधोपुर में 261, सीकर में 362, सिरोही में 118, टोंक में 201 पॉजिटिव केस मिले हैं।

देश में कोरोना : 3.47 लाख मिले नए संक्रमित, जबकि 701 लोगों की हुई मौत

देश में गुरुवार को 3,47,254 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 701 लोगों की मौत हुई है। देश में पिछले 4 दिनों से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 17 जनवरी को देश में 310 मौतें हुई थी। वहीं, 4 दिन बाद गुरुवार को यह संख्या 2 गुने से भी अधिक हो गई। फिलहाल देश में 20.12 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 20 लाख के पार पहुंचा है। कुल एक्टिव केस ने 31 दिसंबर को 1 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से महज 21 दिन में कुल एक्टिव केस 20 गुना हो गए हैं।