अलवर : मजदूरों के हत्थे चढ़े बाइक चोरी कर भाग रहे तीन चोर, थानों में दर्ज उनके खिलाफ 14 मुकदमें

अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बाइक चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे पर काम करने वाले मजदूरों ने पकड़ा हैं जिनमें से दो के खिलाफ अलवर व दौसा के अलग-अलग थानों में 14 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस अभी पूछताछ करने में लगी है। पुलिस को अनुमान है कि उनके जरिए चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि शाहजाद पुत्र मामूरा निवासी ठेकड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा सोहील रोजाना दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर काम करने जाता है। 11 अगस्त को उसने मलावली के जंगल के पास चल रहे निर्माण के पास बाइक खड़ी की थी। यहां से तीन बदमाश उसकी बाइक को चोरी कर ले गए। आगे दूसरी जगह पर काम कर रहे मजदूरों को इसकी जानकारी दी। जिन्होंने चोरी की बाइक लेकर जा रहे गुलाब पुत्र किरोड़ी निवासी बहादरपुर रैणी, मुकेश पुत्र नानकराम निवासी मंगलेशपुर रामगढ़, धर्मेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी, कीलपुरखेड़ा रैणी को पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस के आने के बाद चोरों का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि मुकेश पुत्र नानकराम के खिलाफ 5 और धर्मेंद्र पुत्र अमर सिंह के खिलाफ नौ मुकदमें दर्ज हैं। इनके खिलाफ दौसा, बांदीकुई, रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, खैरथल सहित कई जगहों के थानों में मुकदमें दर्ज हैं।