अलवर : कोरोना बम बनता जा रहा जानलेवा, 1358 नए संक्रमितों के साथ 15 की गई जान

काेराेना की आंधी अभी थम नहीं रही और संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में अस्पतालाें में भर्ती 15 संक्रमिताें की मौत हुई है। जिले में 1358 की जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। बेकाबू काेराेना के 27 दिनाें में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हजार 547 हाे गई है, जबकि अलवर शहर में अब तक 4261 संक्रमित मिल चुके हैं। काेराेना के 9484 एक्टिव केस ने चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी हैं क्याेंकि अब काेराेना मरीजाें के इलाज के लिए उपलब्ध संसाधन कम पड़ रहे हैं। मंगलवार काे 7984 मरीजाें काे हाेम आइसाेलेट किया गया जबकि 960 संक्रमित डेडिकेटेड काेविड सरकारी व प्राइवेट अस्पतालाें में भर्ती हैं। वहीं, 38 काे डेडिकेटेड काेविड हैल्थ सेंटराें में भर्ती किया है। इनमें 552 ऑक्सीजन सपाेर्ट, 107 आईसीयू और 59 वेंटीलेटर पर चल रहे हैं, जबकि 280 मरीज सामान्य आइसाेलेशन बैड भर्ती हैं।

सबसे ज्यादा 247 केस अलवर शहर में हैं। शाहजहांपुर में 107, बानसूर में 91, काेटकासिम एवं तिजारा में 86-86, रैणी में 85, बहराेड़ में 83, भिवाड़ी में 82, मुंडावर में 80, राजगढ़ में 79, मालाखेड़ा में 72, लक्ष्मणगढ़ में 71, खेड़ली में 60, रामगढ़ एवं थानागाजी में 51-51, किशनगढ़बास में 27 नए केस मिले हैं। शहर में कालाकुआं सहित कई क्षेत्र हाॅटस्पाॅट बन गए हैं।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।