हिमाचल : नहीं थम रही कोरोना से होने वाली मौतें, मिले 133 नए संक्रमित

कोरोना का संक्रमण घटा हैं लेकिन अब यह स्थिर होता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो मौतें हुई हैं। चंबा और हमीरपुर जिले में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। वहीँ प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 159 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय कोरोना मामले 1335 बचे हैं।

अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 203563 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 198732 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3474 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13454 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीँ शनिवार के संक्रमितो की बात करें तो प्रदेश में चंबा जिले में 40, मंडी 26, कांगड़ा 16, बिलासपुर आठ, कुल्लू आठ, आठ, सोलन सात, हमीरपुर सात, किन्नौर पांच, सिरमौर तीन, ऊना तीन और लाहौल-स्पीति में दो नए मामले आए हैं।