महाराष्‍ट्र के बाद छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 13 छात्र संक्रमित

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही स्कूल के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रायगढ़ के नवोदय विद्यालय के ये 13 छात्र कोरोन पॉजिटिव मिले हैं। सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। स्‍कूल के हॉस्‍टल में करीब 200 छात्र रहते हैं। अब इसे एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। छात्रों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।

महाराष्‍ट्र: अहमदनगर के जवाहर नवोदय स्कूल में मिले 19 संक्रमित छात्र

महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में स्थित जवाहर नवोदय स्कूल के 19 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह स्कूल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह जिले के परनेर तहसील के तकली ढोकेश्वर गांव में स्थित है। मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में करीब 450 छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं। इन सभी का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 19 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला कलेक्‍टर राजेंद्र भोसले ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी सभी 450 छात्रों के सैंपल की गहन जांच की जा रही है। राजेंद्र भोसले ने कहा कि पिछले तीन से चार दिनों में 19 छात्रों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। सभी के आइसोलेशन में भेजा गया है। सभी परनेर ग्रामीण अस्‍पताल में भर्ती हैं और इस समय क्‍वारंटाइन हैं। इन सभी छात्रों में से अधिकांश में कोरोन के कोई लक्षण नहीं हैं और कुछ में केवल हल्की बीमारी है।

जिला कलेक्‍टर ने जानकारी दी है कि इन छात्रों के संपर्क में आए शिक्षकों, स्‍कूल स्‍टाफ और अन्‍य सभी लोगों की RT-PCR जांच कराई जा रही है।