आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा, 13 की मौत, 31 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर हुए एक बड़े सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 31 लोग घायल हो गए है। एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक में डबल डेकर बस जा घुसी। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया है। यह सड़क हादसा फिरोजाबाद इटावा के बॉर्डर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात 10 बजे के करीब घटी है। एसएसपी सचिंद्र पटेल के मुताबिक इस बस में 40-45 यात्री सवार थे। सभी घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है सैफई अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के मेडिकल ऑफिसर डॉ विश्व दीपक ने बताया कि कम से कम 31 घायल मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि 13 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही एक निजी डबल डेकर बस नंबर UP53FT4629 जब फिरोजाबाद के भदान गांव के पास पहुंची तब अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का काफी हिस्सा बुरी तरह से टूट-फूट गया। ट्रक का नंबर UP22AT3074 है, जो पंचर होने की वजह से सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया था।

हालांकि अब तक घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और इसी दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया। क्योंकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे काफी चौड़ी सड़क है, फिलहाल मौसम भी साफ है कहीं कोई कोहरा नहीं है ऐसे में घटना की सही वजह जांच के बाद ही मालूम हो पाएगी।

घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और एसपी को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घालयों के परिवारवालों को हादसे की जानकारी दी जा रही है। जेसीबी की मदद से बस को सड़क से हटा दिया गया है।