पाली में कोरोना की रफ्तार बेहद भयावह, हर मिनट में मिल रहा एक मरीज, 5 ने गंवाई अपनी जान

पाली जिले में कोरोना के आंकड़े डराने वाले सामने आ रहे हैं जहां हे मिनट में एक मरीज सामने आ रहा हैं। शनिवार को 1231 संक्रमित मिले थे। रविवार काे 1275 संक्रमित मिले, जाे पाली के लिए नया रिकॉर्ड है। जबकि 5 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। रविवार को 242 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए। मई के शुरुआती दो दिनों में ही 2506 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। आंकड़ाें का गणित समझें ताे जिले में हर एक मिनट में एक मरीज सामने आ रहा है। संक्रमण की यही रफ्तार रही ताे इस महीने संक्रमितों का आंकड़ा 39 हजार पहुंच जाएगा।

जिले में अब तक कोरोना के 23581 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 17013 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 6568 पहुंच गया है। जिले में अब तक कोरोना के 248079 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। यानी हर 11वें में से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जिले में अब तक 258 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रविवार को रिकवरी रेट 3.04% की गिरावट के साथ 72.14 पर पहुंच गई।

राजस्थान में कोरोना : हर घंटे जा रही 6 मरीजों की जान, 18298 नए मामले, 159 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर अपने साथ आफत लेकर आई हैं जिसे सही समय पर नियंत्रित नहीं किया गया तो यह राजस्थान को तबाह कर देगी। बीते दिन रविवार को सोच से परे रिकॉर्ड 18298 नए मामले सामने आए और 159 की मौत हो गई। आलम यह हैं कि प्रदेश में हर घंटे 6 मरीजों की जान जा रही हैं। राजस्थान में अब तक 4558 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा माैतें राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में हो रही हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर करीब 69 प्रतिशत के पास पहुंच गई है। बीते दिन 11 हजार 262 लोग रिकवर हुए। यहां पिछले आठ दिनों में 72 हजार 730 लोग रिकवर हुए हैं। इनमें चार दिनों से रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं। राजस्थान में अब तक 6.33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां कोरोना महामारी के दौर में पिछले 14 माह में पहली बार 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस सामने आए।

आज से 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' शुरू, लॉकडाउन की नई गाइडलाइन लागू

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने 3 मई से 17 मई 2021 तक 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' घोषित किया है। उसकी गाइडलाइन आज सोमवार सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है। गृह विभाग ने इसको लेकर 30 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी की थी। नई गाइडलाइन के अनुसार इस दौरान सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे। शादियों में 50 की जगह केवल 31 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। बैंड वालों की संख्या से अलग रखा है। शादी के लिए SDM को सूचना देने के साथ आने वाले मेहमानों की लिस्ट पहले देनी होगी। इस लिस्ट में शामिल लोगों के अलावा और कोई शादी में नहीं जा सकेगा। शादी में 31 से ज्यादा लोग होने पर 1 लाख जुर्माना लगेगा। SDM को बिना सूचना शादी समारोह करने पर 5 हजार जुर्माना लगेगा। शादी समारोह में केवल एक ही कार्यक्रम की अनुमति होगी, वह भी अधिकतम तीन घंटे में पूरा करना होगा।