जोधपुर : तीन दिन में संक्रमण दर गिरकर 50% से 20% पर आई, लेकिन मौतें बन रही चिंता का कारण

कोरोना का तांडव जोधपुर में जारी हैं जहां संक्रमितों के आंकड़े में जरूर कमी आई हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। बुधवार को 1260 नए संक्रमित मिले जबकि 1770 डिस्चार्ज हुए और 38 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। मई के 12 ही दिनों में 404 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं इन 12 दिनों में 24,133 पॉजिटिव मिले और 20,168 मरीज डिस्चार्ज हुए। कुछ राहत की बात यह है कि 6332 टेस्टिंग में से यह संक्रमित आए, यानी संक्रमण दर करीब 20% है। जबकि दो दिन पहले तक यह 49% पहुंच गई थी।

जनवरी से अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5980 और डिस्चार्ज 34212 हो चुके हैं। जबकि मृतकों का आंकड़ा 848 पहुंच गया है। यह कोरोना की पहली लहर में हुई मौतों से 5 कम है। गुरुवार को यह रिकॉर्ड भी टूटने की आशंका है। इधर जोधपुर में लगातार आ रहे संक्रमित और मौतों के चलते चिकित्सा विभाग से दो डॉक्टरों की टीम जोधपुर आई। टीम के सदस्य डॉ. विनोद गर्ग कोविड केयर सेंटर पहुंचे जहां मरीजों को दिए जा रहे इलाज को देखा। डॉ. गर्ग ने वहां डॉक्टरों को बताया कि मरीज को जितनी जरूरत हो, उतनी ही ऑक्सीजन दें। दरअसल बोरानाडा कोविड केयर सेंटर मे कुछ मरीजों को 2 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन 5 लीटर ऑक्सीजन दी जा रही थी। यह देखकर उन्होंने डॉक्टरों को कहा। उन्होंने सालावास सीएचसी पर बने कोविड केयर सेंटर का भी जायजा लिया।

राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना अपना कहर बरसाते हुए हर दिन मौतों का रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते दिन बुधवार की बात करें तो 164 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं और 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। इन आंकड़ों के बाद राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा कुल संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। बुधवार को कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।