बिहार में लगातार गिर रही कोरोना संक्रमण दर, 150058 सैंपल जांच में सामने आए 1238 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं और आंकड़ों में कमी आ रही हैं। बात करें बीते दिन की तो बिहार में संक्रमण की दर 0.85% रही। रविवार को 1,50,058 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है, जिसमें 1238 नए मामले आए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा अब 6,557 हो गया है। संक्रमण के नए मामलों में बिहार देश के अन्य राज्यों में 22 वें स्थान पर है।

संक्रमण का मामला कम हो रहा है, लेकिन मौत से राहत नहीं है। पटना AIIMS में 23 साल के युवक के साथ दो लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 4 संक्रमितों की मौत हुई है। पटना एम्स में 25 जनवरी को भर्ती 23 साल के हिमांशु की रविवार को मौत हो गई है। वहीं, 65 साल के सगीरुद्दीन की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल 4 लोगों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से बिहार में 12,221 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना AIIMS में मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। हर दिन संक्रमितों की मौत हो रही है।