राजस्थान के सभी जिलों में 10 फीसदी से नीचे रही कोरोना पॉजिटिविटी रेट, मिले 1233 नए केस, 7 की मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां लगातार संक्रमण में गिरावट देखने को मिल रही हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 1233 नए केस मिले है, जबकि 7 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हाे गई। आज सवाई माधोपुर 2, जयपुर, गंगानगर, झालावाड़, दौसा में इलाज के दौरान एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में आज 3112 मरीज पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए है, जिसके बाद राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 12200 रह गई। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 3901 जयपुर में है, वहीं सबसे कम 8 एक्टिव मरीज जालौर जिले में है। राज्य में अब रिकवरी रेट भी बढ़कर 98 फीसदी काे पार कर गई है।

आज सबसे ज्यादा 337 जयपुर में मिले है। जिलेवार केस की रिपोर्ट देखे तो आज जोधपुर में 105, उदयपुर 83, नागौर 63, अलवर 53, बीकानेर 49, अजमेर 44, कोटा 41, झुंझुनूं 40 केस मिले है। राजस्थान में आज कुल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी रही। आज के आंकड़े 35444 लोगों के सैंपल की जांच में सामने आए हैं।

तीसरी लहर आने के बाद पहली बार सभी जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे रहे। जिलेवार रिपोर्ट देंखे तो 4 जिलों में यह 5 फीसदी से ऊपर रही। इसमें सबसे ज्यादा 6.53 फीसदी सवाई माधोपुर की रही। इसके अलावा राजसमंद, बांसवाड़ा और जयपुर में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा रही। वही शेष जिलों में 4 फीसदी से कम रही।