राजस्थान : प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले 122 अभ्यार्थियों के खिलाफ हुई कार्रवाई, नहीं हो सकेंगे किसी परीक्षा में शामिल

प्रदेश में लगातार भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। कई अभ्यर्थी इसमें पकड़े गए हैं जिनपर कारवाई की गई हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले 122 अभ्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें किसी परीक्षा में शामिल नहीं होने का आदेश दिया गया है। जबकि 119 अभ्यार्थियों पर हो रही कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। 122 अभ्यार्थियों में 46 स्टूडेंट्स को आजीवन, 15 अभ्यार्थियों को पांच साल के लिए, 4 अभ्यार्थियों को 3 साल के लिए, 1 अभ्यर्थी को 2 साल और एक को एक साल के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इसके साथ ही 55 अभ्यार्थियों की पटवारी भर्ती परीक्षा 2015 की अभ्यर्थता भी निरस्त हुई है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान किसी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ वक्त में प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान नकल और बेईमानी करने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई थी। जिन पर अनुसूचित साधनों की रोकथाम विनियम 2016 के तहत कार्रवाई की गई है। बता दें कि यह 122 अभियार्थी बोर्ड द्वारा 2018 से 2020 तक होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में नक़ल और धांधली करते पकड़ में आए थे।