उदयपुर : एक्टिव केस की संख्या में आई गिरावट, मिले 1202 नए संक्रमित, 18 की गई जान

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। रविवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 1202 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ 18 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई हैं। रविवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 1421 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हजार 150 के आंकड़े पर पहुंच गई है। उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब रिकवरी रेट में भी दिनों-दिन सुधार हो रहा है। उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 44 हजार 438 पर पहुंच गया है। जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उदयपुर में अब तक 424 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बाद अब शहर में एक्टिव केस की संख्या भी कम होने लगी है। अप्रैल महीने के अंत में जहां उदयपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 191 पर पहुंच गई थी। वहीं, मई महीने के शुरुआती 9 दिन में एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार 864 पर पहुंच गई है। जिसके बाद अब कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार 864 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जो कुल संक्रमित मरीजों के 18% है।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।