बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एफबीआई की कारवाई, हटाए गए नेशनल गार्ड के 12 जवान

जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी व्यवस्था और सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। शपथ ग्रहण से पहले एफबीआई ने कारवाई करते हुए कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए नेशनल गार्ड के 12 जवान हटाए हैं। यह फैसला एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने अपनी पड़ताल करने के बाद किया। इन जवानों में दो ऐसे भी हैं जिन्होंने कार्यक्रम को लेकर पोस्ट्स या संदेशों में अराजक बयान दिए थे। यह जानकारी पेंटागन के अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

नेशनल गार्ड ब्यूरो के प्रमुख आर्मी जनरल डेनियल होकान्सन ने बताया कि ड्यूटी से हटाए गए बाकी 10 जवानों को उनके पुरानी आपराधिक प्रवृत्ति या अन्य गतिविधियों की वजह से हटाया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा, ये सीधे तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम से संबंधित नहीं थे।

पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने कहा, 'हमने सतर्कता के मद्देनजर कार्रवाई कर रहे हैं और उन्हें (12 नेशनल गार्ड्स) तत्काल लाइन ऑफ ड्यूटी और कार्यक्रम से हटा रहे हैं।' बता दें कि एफबीआई ने बाइडन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने वाले सभी 25 हजार नेशनल गार्ड्स की पड़ताल की थी। बीते दिनों अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) में ट्रंप समर्थकों द्वारा किए गए प्रदर्शन के चलते सुरक्षा व्यवस्था बेहत सख्त है।

जानकारी के अनुसार एफबीआई इस पर भी काम कर रही है कि कहीं कोई वर्तमान सर्विस मेंबर ट्रंप के समर्थकों द्वारा राजधानी में किए गए प्रदर्शन में शामिल तो नहीं था। पिछले सप्ताह वर्जीनिया नेशनल गार्ड ने बताया था कि जेकब फ्रैकर नाम का एक व्यक्ति (एक ऑफ ड्यूटी पुलिस अधिकारी) स्टेट गार्ड में कॉरपोरल और इन्फैंट्रीमैन था। उस पर कैपिटल हिल में हुए हिंसक प्रदर्शनों में शामिल होने के लेकर मुकदमा दायर किया गया था।