फोर्ब्स की टॉप 250 कंपनियों की लिस्ट में इंफोसिस, टाटा मोटर्स और टीसीएस समेत 12 भारतीय कंपनियां

फोर्ब्स ने सोमवार को दुनिया की 250 सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की लिस्ट जारी की जिसमे 12 भारतीय कंपनियां शामिल हैं । इन कंपनियों में इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स शामिल हैं। मनोरंजन क्षेत्र की वॉल्ट डिज्नी इस सूची में पहले स्थान पर है। वॉल्ट डिज्नी का मार्केट कैप 165 अरब डॉलर है। उसके बाद होटल क्षेत्र की कंपनी हिल्टन दूसरे और इटली की कार कंपनी फेरारी तीसरे स्थान पर रही है। भारत के बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र की सिर्फ एक कंपनी एचडीएफसी इस लिस्ट में स्थान बना पाई है। वह सूची में 217वें स्थान पर है। प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में इन्फोसिस 31वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 35वें, टाटा मोटर्स 70वें, टाटा स्टील 131वें, लार्सन एंड टुब्रो 135वें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 154वें, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया 156वें, महिंद्रा एंड महिंद्रा 164वें, एशियन पेंट्स 203वें, सेल 227वें और आईटीसी 239वें स्थान पर हैं।

वर्ष 2018 की शीर्ष दस कंपनियों की सूची में फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की कंपनी वीजा चौथे, डिजिटल भुगतान कंपनी पेपाल पांचवें, मीडिया कंपनी नेटफ्लिक्स छठे, सीमेंस सातवें, ऑनलाइन रिटेलर अमेजन आठवें, मैरियट इंटरनेशनल नौवें तथा मास्टरकार्ड दसवें स्थान पर हैं। वीडियो गेम बनाने वाली जापान की निनटेन्डो 11वें और टोयोटा 12वें नंबर पर रही। जापान की 32 कंपनियां लिस्ट में शामिल हुईं। चीन की 19, फ्रांस की 13 और जर्मनी की 11 कंपनियों को जगह मिली। इस सूची में अमेरिकी कंपनियों का दबदबा है। कुल 250 कंपनियों की सूची में 61 अमेरिकी कंपनियां हैं। जापान की 32 कंपनियां सूची में स्थान बनाने में सफल रही हैं। कंपनियों की रैंकिंग कई पैमानों के आधार पर की गई। इनमें भरोसा, समाज के प्रति जिम्मेदारी, उत्पादों का प्रदर्शन और नियोक्ता के तौर कंपनी की सेवाएं जैसे मापदंड शामिल हैं। लिस्ट तैयार करने के लिए फोर्ब्स ने स्टेटिस्टा से पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर 60 देशों के 15 हजार लोगों पर सर्वे किया।