भरतपुर : संक्रमण की चपेट में आए 117 नए रोगी और हुई 2 की मौत, पूरे महीने में आए 2018 मामले

कोरोना के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहा हैं और दूसरी लहर में कोरोना सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा हैं। बीते दिन 117 नए रोगी सामने आए और 2 की मौत हो गई। अप्रैल का महीना घातक साबित होता जा रहा हैं जहां पूरे महीने में 2018 मामले सामने आए हैं। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 2 कोरोना रोगियों की मौत हुई। जबकि भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में ही गुरुवार सुबह 2 रोगियों ने दम तोड़ दिया था। वहीं जनाना अस्पताल से जुड़ी एनएचएम की यशोदा 49 वर्षीय महिला की घर पर मृत्यु हो गई। वह कोरोना संक्रमित थी। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह के मुताबिक जिले में गुरुवार को 1089 रोगी सक्रिय थे। 9969 लोग ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना : रिकॉर्ड 17,269 नए मरीज, 158 की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत भी संक्रमित

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। वहीं, कोरोना से एक दिन में 158 मरीजों की मौत भी हुई। बीते दिन 10,964 मरीज ठीक होकर घर को गए। राज्य में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है। राजस्थान में संक्रमण बढ़ने के साथ रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। बीते दिन राज्य की रिकवरी रेट गिरकर 70.11% पर पहुंच गई। उत्तराखण्ड के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम रिकवरी रेट है। उत्तराखण्ड में रिकवरी रेट 68.80% है, जो देश में सबसे कम है।