अजमेर : पुलिस नाकाबंदी में पकड़ी गई अवैध शराब से भरी पिकअप, आरोपी से पूछताछ जारी

अजमेर जिले के रूपनगढ़ में पुलिस ने कारवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बरी एक पिक-अप वाहन जब्त किया जिससे 117 कर्टन अवैध शराब बरामद हुई। अवैध शराब व वाहन पिकअप को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कंवरपाल सिंह, भंवराराम, रिछपाल, विजेन्द्र सिंह, बिरदीचन्द शामिल थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब कहां से लाया और नागौर में कहां ले जा रहा था। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी में शराब को नागौर ले जाने की बात कबूली है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रूपनगढ़ पुलिस ने पनेर तिराया, मैगा हाइवे रोड पर नाकाबन्दी की। इस दौरान एक बिना नम्बरी वाहन पिकअप आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो 117 कर्टन राजस्थान निर्मित अवैध शराब मिली। आरोपी रघुनाथपुरा रूपनगढ़ निवासी हनुमान-पूसाराम जाट बिना परमिशन व लाईसेंस के अपने कब्जे में रख कर परिवहन करता पाया गया।