राजस्थान में हुआ कोरोना का महाविस्फोट! आए 1137 नए मामले, जयपुर में 745 संक्रमित और एक मौत

कोरोना अपना प्रसार करते हुए विस्फोट कर रहा हैं जिसका असर आज के आंकड़ों में देखने को मिला हैं। आज प्रदेशभर में कोरोना के 1137 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में ही 745 लोगों में इसकी पुष्टि हुई। जयपुर में कोरोना से 1 मौत भी हो गई। कोरोना के बढ़ते केसों के साथ अब हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर हॉस्पिटल राजस्थान स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में दो दिन के अंदर भर्ती मरीजों की संख्या 4 गुना से भी ज्यादा हो गई। 2 जनवरी तक जहां RUHS में भर्ती मरीजों की संख्या 10 से भी कम थी वह बढ़कर अब 40 के नजदीक हो गई है। हालांकि इसमें ज्यादातर मामले ऑमिक्रॉन के आइसोलेशन वाले हैं। जिनकी पिछले दिनों जीनोम सिक्वेंसिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।

इसके अलावा जोधपुर में 185, अजमेर में 43, अलवर में 39, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 12, चित्तौड़गढ़ में 7, दौसा में 1, धौलपुर में 1, गंगानगर में 7, कोटा में 31, सीकर में 2, सिरोही में 2, टोंक में 2, उदयपुर में 9 केस सामने आए है। राहत की बात यह है कि बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर में एक भी केस नहीं मिला।

जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा की मानें तो केस बढ़ने की वजह न्यू ईयर का सेलिब्रेशन हो सकता है। क्योंकि अमेरिका, यूके में क्रिसमस के 2 दिन बाद ही केस जस्ट डबल आने लगे थे। वही ट्रेंड यहां देखने को मिल रहा है। ओमिक्रॉन का इंक्यूबेशन पीरियड 2-3 दिन का है, जबकि यही डेल्टा वैरिएंट होता तो यह केस 6-7 दिन बाद सामने आते।