हरियाणा : कोरोना की तीसरी लहर देने लगी दस्तक, आज मिले 1132 पॉजिटिव, दो मरीजों की मौत

कोरोना का बुरा दौर एक बार फिर प्रभावी होने लगा हैं। सामने आने वाले आंकड़े तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में रिकॉर्ड 1132 नए केस मिले हैं। यह केस जून माह के बाद सबसे अधिक हैं। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4036 पहुंच गई है। साथ ही कैथल और पंचकूला में एक-एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। केसों के अधिक आने से प्रदेश की एक दिन की संक्रमण दर बढ़कर 3.77 और कुल 5.28 फीसदी हो गई है। रिकवरी दर 98.18 और मृत्यु दर 1.30 फीसदी चल रही है।

सबसे अधिक केस गुरुग्राम में 634 और फरीदाबाद में 141 मिले हैं। पंचकूला 94, अंबाला 69, करनाल 44, सोनीपत 33, रोहतक 16, पानीपत 15, हिसार 13, यमुनानगर-झज्जर 10-10, सिरसा-फतेहाबाद 9-9, रेवाड़ी 8, कुरुक्षेत्र 7, महेंद्रगढ़ 6, पलवल 5 और भिवानी-जींद -कैथल में 3-3 नए मरीज मिले हैं। चरखी दादरी व नूंह में एक भी केस नहीं मिला है।

ओमिक्रॉन के केसों की बात करें तो मंगलवार को कोई नया केस नहीं मिला। अब तक कुल 71 केस सामने आए हैं, इनमें से 10 एक्टिव हैं और 61 को छुट्टी दी जा चुकी है।