UP में मिले 11 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 17 मौतें, संक्रमित गर्भवती महिला ने दिया पॉजिटिव बच्चे को जन्म

उत्तरप्रदेश में कोरोना विकट स्थिति पैदा कर रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। आज सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 11159 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 मौतें दर्ज की गई। मुरादाबाद में 3, आजमगढ़ और वाराणसी में 2-2 संक्रमितों ने जान गंवाई है। इसके अलावा लखनऊ, मेरठ, कानपुर नगर, झांसी, अमरोहा, जौनपुर, संभल, अयोध्या, मैनपुरी व मिर्जापुर में 1-1 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है। पहली जनवरी से अब तक प्रदेश में 158 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ में 1818, गाजियाबाद में 537, गौतमबुद्ध नगर में 501, कानपुर नगर में 498 और मेरठ में 432 केस मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 93924 है। इस बीच 10836 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। 24 घंटे में प्रदेश में 1,86,697 सैंपल की जांच हुई। राज्य में टेस्टिंग संख्या में गिरावट का असर सीधे तौर पर कोरोना के मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं कानपुर के हैलट अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने एक पॉजिटिव बच्चे को जन्म दिया है। कानपुर के हैलट अस्पताल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने एक पॉजिटिव बच्चे को जन्म दिया है। ऐसा तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद पहली बार हुआ है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। संजय काला ने बताया कि बच्चा पिछले मंगलवार को जन्मा था। तब इसकी मां कोरोना पॉजिटिव थी।