हिमाचल : सौ से ऊपर रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, हजार से नीचे पहुंचे सक्रिय मामले

प्रदेश में कोरोना के मामले अब नियंत्रित होते जा रहे हैं और सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। आज सोमवार को प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ से ऊपर रहा जबकि सक्रिय मामले हजार से नीचे पहुंच गए। सोमवार को कोरोना के 111 नए मामले आए हैं। चंबा जिले में 61, मंडी 17, शिमला 14, कांगड़ा 11, ऊना चार, बिलासपुर दो, हमीरपुर और कुल्लू में एक-एक नया मामला आया है। हालांकि सोमवार को किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई, जोकि राहत की बात है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 163 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मामले 969 रह गए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 204516 पहुंच गया है। इनमें से 200036 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3491 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 11549 सैंपल लिए गए। सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर 58, चंबा 258, हमीरपुर 45, कांगड़ा 142, किन्नौर 13, कुल्लू 48, लाहौल-स्पीति 10, मंडी 162, शिमला 149, सिरमौर 5, सोलन 50, ऊना 29 मामले बचे हैं।