उदयपुर : रिकॉर्ड 1105 नए संक्रमितों के साथ 12 मरीजों की मौत, काटे गए 2051 चालान

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना का कहर जारी हैं जहां हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 1105 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जबकि 12 संक्रमित मरीजों की जान चली गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33 हजार 519 पर पहुंच गया है। हांलाकि अच्छी खबर यह है कि उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब रिकवरी रेट में भी दिनों-दिन सुधार हो रहा है। गुरुवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 1213 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हजार 28 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर ग्यारह हजार 214 के आंकड़े पर पहुंच गई है।

उदयपुर में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 29 दिन में 20 हजार 217 मरीज सामने आए हैं जिसे देखते हुए पुलिस ने भी बेपरवाह लोगों पर सख्ती बढ़ा दी है। उदयपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में उदयपुर पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 2 हजार 51 चालान बनाकर कुल दो लाख 21 हजार 1100 रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

राजस्थान में कोरोना : रिकॉर्ड 17,269 नए मरीज, 158 की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत भी संक्रमित

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। वहीं, कोरोना से एक दिन में 158 मरीजों की मौत भी हुई। बीते दिन 10,964 मरीज ठीक होकर घर को गए। राज्य में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है। राजस्थान में संक्रमण बढ़ने के साथ रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। बीते दिन राज्य की रिकवरी रेट गिरकर 70.11% पर पहुंच गई। उत्तराखण्ड के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम रिकवरी रेट है। उत्तराखण्ड में रिकवरी रेट 68.80% है, जो देश में सबसे कम है।