बीकानेर : कोरोना से हुई मां की मौत तो 11 साल के बेटे ने पीपीई किट पहन दी मुखाग्नि

कोरोना के इस समय में कुछ नजारे तो ऐसे हैं जो रिश्तों पर से विश्वास उठा देते हैं और वहीँ कुछ नजारे ऐसे सामने आ रहे हैं जो दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया बीकानेर से जहां मां की कोरोना से मौत होने पर 11 साल के बेटे ने पीपीई किट पहनकर चिता को मुखाग्नि दी। छावनी क्षेत्र में सैन्यकर्मी सुनील कुमार की पत्नी कांता की मौत कोरोना से हो गई। महिला आर्मी हॉस्पिटल के कोविड केयर केटर में भर्ती थी। उसका अंतिम संस्कार आरसीपी कल्याण भूमि मुक्तिधाम में किया गया। सुनील कुमार और उनके 11 साल के बेटे चंद्रेश कुमार ने पीपीई किट पहनकर अंत्येष्टि की। चंद्रेश ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सावधान संस्था के दिनेश सिंह भदौरिया ने पूरी करवाई। इसे मिलाकर छावनी में कोरोना से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं तथा हर रोज पॉजिटिव केस आ रहे हैं।

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। अच्छी खबर है कि गुरुवार को रिपोर्ट में 620 पॉजिटिव आए हैं, जबकि पिछले लंबे समय से हर रोज सात सौ से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा चिंता का कारण बनता जा रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 864 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है कि मई के पहले 13 दिनों में दस हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो एक मई को 840, दो को 794, तीन को 723, चार को 869, पांच को 714, छह को 894, सात को 414, आठ को 744, नौ को 1020, दस को 822, ग्यारह को 1154 तथा 12 मई को 799 लोग रीकवर हुए। इस प्रकार मई के पहले 13 दिनों में 10 हजार 651 लोग रीकवर हुए हैं, जो कि बड़ी राहत भरी खबर है।