जयपुर : आवारा कुत्तों के आतंक का शिकार हो रहे हैं बच्चे, 2 दिन में 12 से अधिक हुए जख्मी

डेंगू के बढ़ते प्रसार को लेकर निगम की लापरवाही तो सामने आ ही रही हैं। लेकिन एक बार फिर निगम पर आवारा कुत्तों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। सांगानेर पुलिया के पास पंचवटी काॅलाेनी में बच्चे आवारा कुत्तों के आतंक का शिकार हो रहे हैं। बीते 2 दिन में आवारा कुत्ते 12 से अधिक बच्चों को घायल कर चुके हैं। लाेगाें ने ग्रेटर नगर निगम के अफसराें को शिकायत भी की लेकिन बुधवार रात तक भी सुध नहीं ली। आखिर लोग खुद ही लाठियां लेकर रात को गश्त करते रहे।

सांगानेर में वार्ड 95 स्थित पंचवटी काॅलाेनी में कंवर का बाग निवासी ने बताया कि मेरी 11 साल की बेटी घर के बाहर खड़ी थी। तभी श्वानों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीखें सुन बाहर आए ताे देखा- श्वान उसे जगह-जगह से काट रहे थे। उसे छुड़ाया तो कुछ देर बाद अगली गली में ट्यूशन पढ़कर लौट रही 10 साल की बच्ची पर श्वानों ने हमला कर दिया। दोनों का इलाज कराया। लोगों ने बताया कि पंचवटी, गायत्री नगर, गुलाब विहार आदि में श्वानों ने आतंक बरपा रखा है। ग्रेटर निगम मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दी। अफसरों, पार्षद, निगम के जाेन कार्यालय में बताया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

शहर में श्वानों और लावारिस पशुओं काे पकड़ने में नाकाम रहने पर नगर निगम को हाईकोर्ट फटकार लगा चुका है। हाइकाेर्ट की डबल बैंच ने मामले की निगरानी के लिए दाे अधिवक्ताओं काे काेर्ट कमिश्नर भी बनाया था। शहर में लावारिस पशुओं काे लेकर पाॅलिसी भी अब तक नहीं बनी। अब तक 40 हजार श्वानाें का वैक्सीनेशन, बधियाकरण हुआ है। शहर में 2 लाख स्ट्रीट डाॅग बताए जाते हैं लेकिन नगर निगम के पास इसका पुख्ता रिकाॅर्ड उपलब्ध नहीं है।