राजस्थान : उदयपुर में 11 साल की बच्‍ची ने दिया बेटी को जन्म, पीड़िता के पिता ने दर्ज करवाया केस

राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में 11 साल की बच्ची के मां बनने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची ने 4 दिसम्बर को डूंगरपुर के जिला अस्पताल में एक बालिका को जन्म दिया है। इसका पता जैसे ही खेरवाड़ा थाना पुलिस को लगा तो वह डूंगरपुर पहुंची तथा बालिका का बयान दर्ज किया। इधर, पता चला है कि जन्मी बालिका का पिता नजदीकी रिश्तेदार है और परिजन उससे अपनी बेटी की शादी कराना चाहते हैं। हालांकि बुधवार को पीड़िता के पिता ने खेरवाड़ा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा क्षेत्र की ग्यारह साल की बालिका को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसके परिजन उसे डूंगरपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसने 4 दिसम्बर को एक बेटी को जन्म दिया। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मां बनी बालिका का बयान दर्ज किया। पुलिस ने दर्ज बयानों को लेकर अभी खुलासा नहीं किया है, हालांकि इतना खुलासा कर दिया है कि जन्मी बेटी का पिता पीड़िता का नजदीकी रिश्तेदार है। इसको लेकर पीड़िता के परिजन जानते थे और उसी से पीड़िता की शादी कराने को लेकर तय हो जाने को लेकर चुप्पी साधे हुए थे।

पीड़िता के पिता की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने कागदर- कानूवाड़ा गांव के पिंटू पुत्र रमेश अहारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया कि पिंटू गुजरात में मजदूरी करता था। रिश्तेदार होने के कारण उसका पीड़िता के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसने पीड़िता को बहलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। बालिका के गर्भवती होने का पता उसके परिजनों को था लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और मामले को छुपाए रखा। जिसको लेकर आरोपी और पीड़िता के परिजनों के बीच आपसी समझौता बताया जा रहा है, जिसमें गांव के लोगों का कहना है कि भविष्य में आरोपी की शादी पीड़िता से किए जाने की बात तय हुई थी।