कोटा : कोरोना को लेकर अच्छी खबर, 1875 सैंपल टेस्ट में मिले सिर्फ 11 संक्रमित, 1 मरीज की माैत

कोरोना का संक्रमण अब काबू में आने लगा हैं और इससे होने वाली मौतें भी कम होती जा रही हैं। शुक्रवार का दिन कोरोना के आंकड़ों में कोटा के लिए सुखद रहा जहां 1875 सैंपल टेस्ट में सिर्फ 11 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्टेट की ओर से जारी रिपाेर्ट में 1 मरीज की माैत बताई गई है, जबकि काेविड हाॅस्पिटल में 3 राेगियाें की माैत हुई है।

चिकित्सा विभाग का डाेर टु डाेर सर्वे जारी है, शुक्रवार काे 54161 घरों का सर्वे कर कोविड लक्षणाें वाले 1670 लाेगाें काे दवा दी गई। इस काम में विभाग की 1335 टीमें लगी हैं। हाई रिस्क ग्रुप के 368 व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में परामर्श लेने की सलाह दी गई। सर्वे के दौरान टीमों ने एंटी लार्वा एक्टिविटी भी की। शुक्रवार को 6 जगहों पर मोबाइल ओपीडी वाहन से शिविर लगाकर 214 मरीजों को निशुल्क परामर्श व दवा दी गई तथा कोविड जांच के लिए 50 लोगों के सैंपल लिए।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।