वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ट्राले की टक्कर में 11 की मौत, 16 जख्मी

गुजरात (Gujarat) में वडोदरा के पास गुरुवार तड़के मिनी ट्रक और ट्राले की टक्कर हुई है। हादसा नेशनल हाईवे पर वाघोडिया चौक के पास हुआ। तड़के तीन बजे हुए इस सड़क हादसे में पांच महिलाओं समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 16 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सभी सूरत के वराछा और पूणा इलाके के रहने वाले थे। वे हीरे और टेक्सटाइल की फैक्ट्रियों में नौकरी करते थे।

घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय सभी ट्रक सवार सो रहे थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हादसे की जांच करने का आदेश दिया है। घायल लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।