वैक्सीन उपलब्ध फिर भी 11 करोड़ लोगों ने अब तक नहीं ली दूसरी डोज, केंद्र सरकार ने बुलाई बैठक

देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने के बाद भी सरकार की चिंता कम नहीं हुई है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक इसलिए बुलाई गई है क्योंकि सरकार कोविड-19 टीकाकरण के तहत लोगों की दूसरी खुराक ना लेने से चिंतित है। सूत्रों ने कहा कि देश में करीब 11 करोड़ लोग दूसरी खुराक के पात्र हैं। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन होने के बाद भी अभी तक उन्होंने टीका नहीं लगवाया है।

मिली खबर के अनुसार, बैठक का उद्देश्य सभी राज्यों को मिशन मोड में टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। बैठक में राज्यों को विभिन्न टीकाकरण अभियानों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा जाएगा। भारत ने 21 अक्टूबर को अब तक कोरोना रोधी टीकों की कुल खुराक 100 करोड़ हो गई। अब सरकार की प्राथमिकता है कि बचे हुए योग्य लोगों को भी टीका लगवाया जाए। देश में करीब 75% लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 31% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। भारत जल्द ही बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी में है। मांडाविया ने मंगलवार को कहा कि बच्चों के टीके ZyCoV-D की कीमत पर चर्चा चल रही है।

राजस्थान में 86 लाख से अधिक लोगों ने नहीं ली दूसरी खुराक

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार राजस्थान में कोरोना के टीकों को लेकर एक अहम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में 86 लाख से अधिक लोग दूसरा टीका लगवाने नहीं आए। राज्य में 25 अक्टूबर 2021 तक 69 लाख 90 हजार 464 लोगों ने कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी डोज नहीं ली। ऐसे ही 16 लाख 48 हजार 815 ने को-वैक्सिन (Covaxin) का दूसरा टीका नहीं लगवाया।

वहीं कोविन पर उपलब्ध डेटा के अनुसार देश में अब तक 1 अरब 3 करोड़ 57 लाख 3 हजार 984 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 72 करोड़ 31 लाख 51 हजार 612 लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली डोज मिली है तो वहीं 31 करोड़ 25 लाख 52 हजार 372 लोगों को अब तक दूसरी डोज मिली है। इसमें से कोविशील्ड लगवाने वालों की संख्या 91.27 करोड़ है तो वहीं कोवैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 11.76 करोड़ है।