रिलायंस जियो दे रहा 10 GB मुफ्त 4G डेटा, पढ़े पूरी खबर

भारत के मोबाइल इंटरनेट इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले रिलायंस जियो ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अवॉर्ड मिलने की खुशी में जियो टीवी के लिए 10 GB अतिरिक्त मुफ्त 4G डेटा देने का फैसला लिया है। जियो टीवी एप्प को बार्सीलोना में हाल में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अवॉर्ड दिया गया था। जियो टीवी एप्प को जीएसएमए ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट मोबाइल वीडियो कंटेंट’ का खिताब मिला था। रिलायंस जियो के अधिकारियों ने बताया कि इसकी खुशी में यूजर्स को सिर्फ जियो टीवी एप्प के लिए 10 जीबी मुफ्ता डेटा देने का निर्णय लिया गया। हालांकि यह उपहार सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है।

इसके जरिये जियो उपभोक्ता प्रतिदिन मिलने वाले इंटरेनेट डेटा के खर्च होने की चिंता किए बगैर लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे। रिलायंस जियो बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के यूजर्स को लाइव टीवी की सुविधा दे रहा है। लेकिन, टीवी देखने के चक्कर में जियो प्लान के तहत दिए गए डेटा भी बहुत तेजी से खत्म होते थे। ऐसे में उपभोक्ता लाइव टीवी देखने से हिचकते थे। जियो ने यूजर्स की इस चिंता को खत्म करने के लिए 10 जीबी फ्री डेटा देना शुरू किया है। इस डेटा का इस्तेमाल सिर्फ लाइव टीवी एप्प के लिए ही किया जा सकता है। इसका उद्देश्य यूजर्स को बिना किसी बाधा के लाइव टीवी देखने की सुविधा मुहैया कराना है।

जियो ने मेसेज और ऐप नोटिफिकेशन के जरिए ग्राहकों को यह जानकारी दी है। मेसेज में लिखा है, 'जियो टीवी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 'बेस्ट मोबाइल विडियो कॉन्टेंट' का प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड्स 2018 जीता है। हमें वैश्विक मंच पर इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके उत्साहवर्धन के लिए हमने आपके अकाउंट में 10GB का कंप्लीमेंट्री डेटा ऐड किया है।'

आपको 10GB डेटा का गिफ्ट मिला या नहीं, यह आप रिलायंस जियो ऐप के MY Plans में जाकर चेक कर सकते हैं। चूंकि यह डेटा ऐड ऑन पैक पूरी तरह ऑटोमैटेड है, इसलिए कुछ यूजर्स को तो अपने आप डेटा मिल गया है, लेकिन जिन्हें नहीं मिला है वे टोल फ्री नंबर 1299 पर मिस्ड कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं। 10 जीबी डेटा सीमित समय के लिए वैलिड है।

Jio TV app में 583 चैनल्स हैं, जिनमें 39 एचडी भी हैं। विभिन्न भारतीय भाषाओं में कॉन्टेंट यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो टेलिकॉम ने करीब डेढ़ साल पहले सर्विस की शुरुआत की थी और तब से इसने टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छेड़ दिया। इसका फायदा ग्राहकों को सस्ते डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग के रूप में मिल रहा है।