बीकानेर : गांवों में पांव पसार रहा वायरस, 1078 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, हुई 7 की मौत

कोविड रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसपर समय रहते लगाम नहीं लगाई गई तो हालत बहुत खराब हो जाएंगे और अस्पतालों की व्यवस्था चरमराने लगेगी।शुक्रवार को कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1078 तक पहुंचा। ऐसे में बीकानेर में हर दिन हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रशासन ने सुबह जो आंकड़े घोषित किए उनमें संख्या 776 बताई है, जबकि शाम को यह संख्या 302 बताई है। हकीकत में आंकड़े इससे अधिक है। कोरोना से शुक्रवार को सात रोगियों की मौत हो गई। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट में श्रीकोलायत में 93 पॉजिटिव मिलना अब क्षेत्र के लिए चिंता का विषय हो गया है। इसके अलावा लूणकरनसर में 19 और नोखा में 41 नए केस सुबह की रिपोर्ट में मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना : 17,155 नए संक्रमितों के साथ ठीक हुए 10 हजार मरीज, 155 मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 17,155 नए संक्रमितों के साथ 155 मौत दर्ज कि गई। राहत की बात यह रही कि आज भी 10 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में आज एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1.76 लाख के ज्यादा हो गई। वहीं चिंताजनक बात ये है कि राज्य में रिकवरी रेट 70% से नीचे आ गया है। आज रिकवरी रेट 69.77% दर्ज की गई है। हालांकि एक सुकून वाली खबर ये है कि 5 शहरों में एक्टिव केसों का ग्राफ आज नीचे आया, जिसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, कोटा, पाली, उदयपुर और सिरोही शामिल है। इन शहरों में आज जितने पॉजिटिव केस मिले है उससे ज्यादा रिकवर हुए है।