अलवर : काेराेना की दूसरी लहर पड़ रही भारी, 1060 नए संक्रमितों के साथ हुई 21 की माैत

काेराेना की दूसरी लहर लगातार अपना तांडव दिखा रही हैं और हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन शनिवार को जिले में 1060 नए पाॅजिटिव मिले जबकि 21 लाेगाें की माैत हाे गई। अब काेराेना के एक्टिव मरीज बढ़कर 10935 मरीज हाे गए हैं। काेराेना की दूसरी लहर में मरीजाें का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार 842 हाे गया है, जबकि अलवर शहर में 5467 मरीज मिल चुके हैं। सीएमएचओ ऑफिस की रिपाेर्ट के अनुसार एक्टिव केसाें में से 1076 डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल और 90 डेडिकेटेड काेविड हैल्थ सेंटराें में भर्ती हैं। इनमें से 625 ऑक्सीजन सपाेर्ट, 127 आईसीयू, 61 वेंटीलेटर और 353 हाेम आइसाेलेशन में इलाज ले रहे हैं। हाेम आइसाेलेशन में 9769 मरीजाें का इलाज चल रहा है।

शनिवार को मिले आंकड़ों में अलवर शहर में सर्वाधिक 300, तिजारा में 94, शाहजहांपुर में 80, राजगढ़ में 74, किशनगढ़बास में 65, मालाखेड़ा में 61, रामगढ़ में 57, बानसूर में 53, रैणी में 51, लक्ष्मणगढ़ में 46, बहराेड़ में 44, मुंडावर में 40, थानागाजी में 39, भिवाड़ी में 26, खेड़ली में 23 और काेटकासिम में 7 काेराेना पाॅजिटिव मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना : मिले 17,652 नये संक्रमित, 160 की मौत, SMS में सभी वेंटिलेटर फुल

राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से 17 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। शनिवार की बात करे तो राज्य में रिकॉर्ड 17 हजार 652 नये कोरोना मरीज मिले। वहीं, 160 मरीजों की मौत भी हुई। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले। यहां, शनिवार को 3441 नये मरीज मिले हैं, जबकि 54 मरीजों की मौत भी हुई। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल SMS में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। यहां सभी वेंटिलेटर फुल हो गए हैं, जबकि अन्य बेड 60% से ज्यादा भर गए हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अजमेर सहित अन्य अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। भर्ती होने के लिए मरीजों की लम्बी वेटिंग चल रही है।

भारत में कोरोना : पहली बार 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3,684 की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज मिले, 3,684 लोगों की जान भी चली गई। इसके साथ ही 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे। इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या थी। मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई पड़ रहा है।