बांसवाड़ा : पुलिस देखती रह गई और झाड़ियों में ओझल हो गया शराब तस्कर, जब्त की 105 कर्टन अंग्रेजी शराब

पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ कारवाई कर रही है जिसमें डूंगरपुर पुलिस को जीत के साथ हार का सामना करना पड़ा। यहां शराब तस्कर को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई थी जिसमें 105 कर्टन अंग्रेजी शराब तो पकड़ी गई लेकिन तस्कर जंगली झाड़ियों का फायदा उठाते हुए तस्कर पुलिस की आंखों से ओझल हो गया। पीछे दौड़ने वाली पुलिस के हाथ केवल वाहन और शराब मिली। अब पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए दबिश दे रही है।

बिछीवाड़ा थाना प्रभारी रिजवान खान की मानें तो उन्हें डूंगरपुर बॉर्डर से बड़ी मात्रा में शराब के गुजरात जाने की सूचना मिली थी। इस पर आला अधिकारियों को सूचना देने के साथ उन्होंने थाना क्षेत्र के बरोठी गांव में नाकाबंदी की। थाना सहित पांच पुलिस कार्मिक मौके पर थे। तभी नाकाबंदी देख शराब तस्कर वाहन को लेकर सड़क किनारे झाड़ियों की ओर मुड़ गया। झाड़ियों की आड़े लेकर वाहन चालक पुलिस को गुमराह करने में सफल हुआ। पुलिस की मौजूदगी के बीच शराब को बॉर्डर पार कराने वाले सभी प्रयास विफल रहे। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन और अंग्रेजी शराब के 105 कार्टन जब्त किए। शराब की बाजार कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है।