उदयपुर में आ रही संक्रमितों की बाढ़, मिले 1032 नए कोरोना संक्रमित, 16 ने गंवाई अपनी जान

उदयपुर में जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना के आंकड़े बाढ़ के समान प्रकोप फैला रहे हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 1032 नए संक्रमित सामने आए। जबकि 16 मरीजों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43,236 पर पहुंच गई है। शनिवार को आए संक्रमित मरीजों में से 612 उदयपुर के शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। जो लापरवाह लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। जिसके तहत अब तक 160 से अधिक व्यक्तियों को क्वॉरंटाइन किया जा चुका है। ऐसे में सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकलें।

उदयपुर में संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी के साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। उदयपुर में शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 1523 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिसके बाद कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 34,729 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि कोरोना का घातक रूप अब भी बरकरार है। जिसकी वजह से मई महीने के शुरुआती 8 दिनों में उदयपुर में कोरोना 117 लोगों की जान ले चुका है।

राजस्थान में कोरोना : सामने आए 17,987 नए मामले, 160 ने गंवाई अपनी जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही हैं जहां संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। बीते 24 घंटे में 17,987 नये केस मिले हैं, जबकि 160 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ 17,667 लोग रिकवर भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो अब तक 7 लाख 38 हजार 786 केस मिल चुके हैं, जबकि 5506 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इधर पिछले कुछ दिनों से रिकवर मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट में भी सुधार आने लगा है। राज्य में मौजूदा समय में रिकवरी रेट 72.30% पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा रही। कुल 77,786 सैंपल जांच किए गए।

भारत में कोरोना : लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4,091 की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। देश में कोरोना से बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिन से लगातार 4 लाख से ज्‍यादा कोरोना मरीज मिल रहे है। बीते दिन की बात करे तो देश में 4 लाख 3 हजार 626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह लगातार चौथा दिन था, जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस आए हैं। नए संक्रमितों के साथ मौतों का बढ़ता आंकड़ा भी चिंता बढ़ा रहा है। शनिवार को देश में 4,091 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को पहली बार देश में 4 हजार 233 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार 207 लोगों ने कोरोना को मात दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में अब तक 2.22 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1.83 करोड़ है। पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले मरीजों के बाद देश में अबतक 2.42 लाख लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।