राजस्थान में 10 हजार को पार कर गया कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, जयपुर को मिली थोड़ी राहत

राजस्थान के लिए कोरोना बड़ी परेशानी बनता जा रहा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए दस हजार को पार कर चुका हैं। बीते दिन शुक्रवार को 10307 कोरोना मरीज मिले हैं जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 2549 मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये हैं कि राजधानी में बीते दो दिन में मामलों में कमी आई हैं। प्रदेश में कोविड संक्रमितों की 3 मौतें भी हुई हैं। जोधपुर, उदयपुर और दौसा में एक-एक मौत दर्ज की गई हैं। जबकि प्रदेशभर में 3096 मरीज रिकवर हुए हैं। प्रदेश में 12 जिले ऐसे हैं जहां एक हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज है।

जयपुर में 19678, जोधपुर में 4080, अलवर में 3865, उदयपुर में 2794, कोटा में 2706, बीकानेर में 2548, भरतपुर में 2162, अजमेर में 1587, बाड़मेर में 1414, भीलवाड़ा में 1190, चित्तौड़गढ़ में 1056, सीकर में 1011 एक्टिव केस हैं। बांसवाड़ा में 361, बारां में 232, बूंदी में 165, चूरू में 458, दौसा में 568, धौलपुर में 207, डूंगरपुर में 416, गंगानगर में 386, हनुमानगढ़ में 830, जैसलमेर में 542, जालोर में 2, झालावाड़ में 366, झुंझुनूं में 257, करौली में 5, नागौर में 359, पाली में 943, प्रतापगढ़ में 427, राजसमंद में 370, सवाईमाधोपुर में 864, सिरोही में 533, टोंक में 391 एक्टिव केस हैं।

बीते दिन अजमेर में 382, अलवर में 1027, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 576, भीलवाड़ा में 213, बीकानेर में 615, चित्तौड़गढ़ में 240, चूरू में 141, डूंगरपुर में 143, गंगानगर में 104, हनुमानगढ़ में 388, जयपुर में 2549, जैसलमेर में 174, झालावाड़ में 124, जोधपुर में 801, कोटा में 348, पाली में 190, राजसमंद में 122, सवाईमाधोपुर में 195, सीकर में 161, सिरोही में 105, उदयपुर में 715 पॉजिटिव केस मिले हैं। बारां में 97, बूंदी में 41, दौसा में 99, धौलपुर में 71, जालोर में 0, झुंझुनूं में 75, करौली में 5, नागौर में 64, प्रतापगढ़ में 84, टोंक में 70 संक्रमित मिले हैं।