पंजाब : अभी भी चिंता का कारण बना हुआ कोरोना मरीजो की मौतों का आंकड़ा, 18 मरीजों ने गंवाई जान

कोरोना का संक्रमण जरूर कम हुआ लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 271 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि 18 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 16011 तक पहुंच गई है। इसी के साथ सोमवार को 614 मरीज रिकवर हुए जिसके चलते राज्य में इस समय 3639 एक्टिव केस हो गए जिसमें 1560 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 114 वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 381 क्रिटिकल केयर लेवल-3 की सुविधा के तहत गहन निगरानी में हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें बठिंडा में 6, लुधियाना व रोपड़ में 2-2, बरनाला, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, पठानकोट, पटियाला और तरनतारन में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इसी दौरान सामने आए नए पॉजिटिव केसों में लुधियाना में 35, जालंधर में 26, होशियारपुर में 21, बठिंडा में 20, मोहाली में 19, फाजिल्का में 18, पटियाला में 16, अमृतसर में 15, फिरोजपुर में 12, फरीदकोट, गुरदासपुर व मुक्तसर में 11-11, फतेहगढ़ साहिब व मानसा में 10-10, मोगा में 9, पठानकोट में 6, संगरूर में 5, कपूरथला व रोपड़ में 4-4, बरनाला व तरनतारन में 3-3, नवांशहर में 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।

देश में 103 दिन बाद मिले 38,000 से कम कोरोना मरीज, 907 की हुई मौत

भारत में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 17 मार्च के बाद, यानी 103 दिन में पहली बार देश में बीते दिन 38,000 से कम नए कोरोना मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,012 नए मरीजों की पहचान हुई। इससे पहले 17 मार्च को 35,838 केस आए थे। कल मिले मरीजों के बाद देश में अब तक 3,03,16,000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं, बीते दिन 56,985 लोग ठीक भी हुए और 907 की मौत भी हुई। कल ठीक हुए मरीजों के बाद देश में कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,47,214 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 3,97,668 लोगों की मौत हो चुकी है।