बांसवाड़ा में कोरोना बना आफत, एक साथ 380 लोग हुए संक्रमित, बढ़ी प्रशासन की चिंता

बांसवाड़ा में कोरोना आफत लाकर आया हैं जहां एक ही दिन में 380 लोगों में संक्रमण दर्ज किया गया। इनमें 146 मरीज केवल शहरी इलाके के होना सामने आया है। वर्तमान में सस्पेक्टेड वार्ड में मरीजों के लिए 215 बेड की सुविधा है, जिसमें से 207 बेड फुल हो चुके हैं। ऐसे में बुधवार तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आती है तो मरीजों के लिए संकट खड़ा हो सकता है। हालांकि व्यवस्था के हिसाब से जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित टीएडी भवन और ज्योतिबा फुले छात्रावास में अस्थायी वार्ड की व्यवस्था की गई है, जहां क्रमश: 27 और 19 लोगों का उपचार चल रहा है।

निश्चित वार्ड और तय बेड पर मरीजों का संख्या भार जिला चिकित्सालय प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर रहा है। सप्ताह का यह लगातार चौथा दिन है, जब मरीजों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर चुकी है। ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में व्यवस्थाओं को लेकर परेशानी गहरा सकती है। इस बारे में चिकित्सकों के बीच नई मंत्रणा शुरू हो गई है। हालांकि, पहले की भांति अभी चिकित्सालय के वार्डों में परिजनों और स्टाफ के बीच तनाव जैसी बातें बाहर नहीं आ रही हैं।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।