अजमेर : लगातार बिगड़ रहे कोरोना से हालत, मिले 605 नए पॉजिटिव और हुई 4 की मौत, 29,800 पहुंचा आंकड़ा

कोरोना ने सबी तरफ हाहाकार मचा रखा हैं और रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. अजमेर जिले में कोरोना की दूसरी लहर से हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में 605 नए पॉजिटिव मिले और 4 की मौत हो गई। 1,914 संदिग्धों के सैम्पल की जांच में यह आंकड़ा सामने आया हैं। पिछले 72 घंटे में रिकॉर्ड 1583 नए केस मिलने से अस्पतालों में मरीजों की कतार लग गई है। 72 घंटे में 16 मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

शुक्रवार को मिले 605 पॉजिटिव केस 1,914 संदिग्धों के सैम्पल में सामने आए हैं। संक्रमण दर 31.60% पहुंच गया, यानी 100 मरीजों की जांच में 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में शुक्रवार काे एलआईसी ऑफिस, ब्यावर सिटी थाना, श्रीसीमेंट ब्यावर, डीआरएम ऑफिस, धाेलाभाटा, पालबिछला, मदार गेट, गुलाबाबड़ी में पाॅजिटिव मिले। केकड़ी में 99, भिनाय में 10, ब्यावर में 155, किशनगढ़ में 73 पाॅजिटिव मिले हैं। अब तक जिले में कुल 29,800 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं 554 की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना : हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित, 15,398 नए मामले, 64 की मौत

मरूधरा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते दस दिनों में कोरोना राजस्थान में 3 गुना बढ़ चुका हैं। हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित पाया जा रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 64 लोगों की जान गई है। राजस्थान में 86039 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर छठां सैंपल पॉजिटिव निकला है। राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर 17.89% दर्ज हुई। राहत की बात ये है कि रिकवरी मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 5197 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 294 पर पहुंच गई।

भारत में कोरोना : मिले 3.45 लाख नए मरीज, हुई 2620 की मौत

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2 लाख 20 हजार 382 लोग ठीक हुए। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए। बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे। लेकिन इस बीच चिंता की बात ये है कि एक दिन में 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले। पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।