हिमाचल में आज सामने आए 101 नए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन से किसी संक्रमित की नहीं हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं और सुखद स्थिति सामने आ रही हैं। आज मंगलवार को 101 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। सुखद खबर यह रही कि बीते दो दिनों से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई हैं। वहीँ बीते 24 घंटों में 114 मरीज बीमारी से रिकवर हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 957 रह गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13932 सैंपल लिए गए।

आज के आंकड़ों की बात करें तो मंडी जिले में 24, शिमला 17, कांगड़ा 15, चंबा 15, बिलासपुर 10, हमीरपुर सात, ऊना पांच, किन्नौर तीन, कुल्लू और सोलन दो-दो व सिरमौर में एक नया मामला आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 204618 पहुंच गया है। इनमें से 200150 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3491 संक्रमितों की मौत हुई है।

प्रदेश में सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर 53, चंबा 256, हमीरपुर 46, कांगड़ा 136, किन्नौर 18, कुल्लू 47, लाहौल-स्पीति 7, मंडी 165, शिमला 160, सिरमौर 6, सोलन 34, ऊना 29 मामले बचे हैं।