राजस्थान : कोरोना की जांचें घट रही और मरीज बढ़ रहे, 10,061 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 21 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति संभलती हुई नजर नहीं आ रही हैं जहां बीते दिन रविवार को कोरोना संक्रमण दर 16.90 फीसदी सामने आई। 30 जनवरी को 59,539 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 10,061 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ 28 जनवरी को 67,705 की जांच में 8125 पाॅजिटिव मिले थे। अर्थात प्रदेश में कोरोना की जांचें घट रही हैं लेकिन मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 1831 नए मरीज जयपुर में मिले हैं। जयपुर के बाद सबसे ज्यादा जोधपुर में 888, गंगानगर में 580 और अलवर में 539 मरीज मिले हैं। उदयपुर 496, कोटा 486, अजमेर 448, भीलवाड़ा 447, भरतपुर 412, डूंगरपुर 394 और राजसमंद में 383 मरीज मिले हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार कर गई है। देश में 12 लाख या उससे ज्यादा संक्रमितों की सूची में राजस्थान 10वें नंबर पर है।

पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हुई है। जोधपुर में सबसे ज्यादा 4 मरीजों की मौत हुई। जयपुर, कोटा, उदयपुर में क्रमश: 3-3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सवाई माधोपुर में 2, सिरोही, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में क्रमश: एक-एक मरीज की मौत हुई है। सुखद खबर यह रही कि बीते दिन राज्य में 12,600 मरीज रिकवर हुए। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 72 हजार 289 है। जयपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से कम होकर 18,832 रह गई।

जिलेवार स्थिति देखें तो गंगानगर, राजसमंद में सबसे ज्यादा संक्रमण की दर रही। इन दोनों जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 40 फीसदी से ज्यादा रहा। गंगानगर में यह 45 फीसदी रहा। जालोर, दौसा ऐसे जिले रहे, जहां रविवार को संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे रही।