अलवर : बेलगाम होता कोरोना दिखा रहा अपना तांडव, 1003 नए मामलों के साथ तीन की हुई मौत

जिले में बेलगाम होता कोरोना अपना तांडव दिखा रहा हैं जिसकी बदौलत हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन 1003 नए मामलों के साथ तीन की मौत हुई हैं। हांलाकि राहत की खबर यह रही कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1123 रही। अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। यही कारण है कि ऑक्सीजन की किल्लत कम नहीं हो सकी है। जिसके कारण मरीजों की जान पर भी बन आ रही है। जिले में एक्टिव केस 9 हजार 498 हैं जिसमें ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीज 650, आइसीयू में मरीज 156, वेंटिलेटर पर 86 मरीज है।

हर दिन की तरह शनिवार को भी अलवर शहर में सबसे अधिक 277 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कई दिनों से अलवर शहर में 300 से अधिक पॉजिटिव आ रहे थे। लेकिन, शनिवार को अलवर शहर में कुछ संख्या कम हुई है। लेकिन, जिले में पॉजिटव आने वालों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा बानसूर 46, बहरोड़ 42, खेरली 51, किशनगढ़बास 50, कोटकासिम 52, लक्ष्मणगढ़ 52, मालाखेड़ा 56, मुण्डावर 56, राजगढ़ 45, रामगढ़ 99, रैणी 62, शाहजहांपुर 11, थानागाजी 59, तिजारा 43, भिवाड़ी 2 मामले सामने आए है।

राजस्थान में कोरोना : सामने आए 17,987 नए मामले, 160 ने गंवाई अपनी जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही हैं जहां संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। बीते 24 घंटे में 17,987 नये केस मिले हैं, जबकि 160 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ 17,667 लोग रिकवर भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो अब तक 7 लाख 38 हजार 786 केस मिल चुके हैं, जबकि 5506 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इधर पिछले कुछ दिनों से रिकवर मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट में भी सुधार आने लगा है। राज्य में मौजूदा समय में रिकवरी रेट 72.30% पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा रही। कुल 77,786 सैंपल जांच किए गए।

भारत में कोरोना : लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4,091 की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। देश में कोरोना से बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिन से लगातार 4 लाख से ज्‍यादा कोरोना मरीज मिल रहे है। बीते दिन की बात करे तो देश में 4 लाख 3 हजार 626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह लगातार चौथा दिन था, जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस आए हैं। नए संक्रमितों के साथ मौतों का बढ़ता आंकड़ा भी चिंता बढ़ा रहा है। शनिवार को देश में 4,091 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को पहली बार देश में 4 हजार 233 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार 207 लोगों ने कोरोना को मात दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में अब तक 2.22 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1.83 करोड़ है। पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले मरीजों के बाद देश में अबतक 2.42 लाख लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।